PM Modi Rally in MP: पीएम मोदी ने एमपी के सिवनी में रैली कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि "एक नेता कहते हैं हमें वोट दो क्योंकि मेरे दादा-दादी, नाना नानी ने ये किया.
पीएम ने कहा, "कांग्रेस के राज में सिर्फ एक परिवार दिखता है, यहां तक कि गलियों में भी यही दिखता है, मेरे परिवार में गरीब जन हैं". पीएम ने कहा, "5 दशक तक दिल्ली में राज करने के बाद आदिवासी शब्द नहीं सुना था कांग्रेस के नेता ने..उनको कभी ध्यान नहीं आया कि जनजातीय समाज के कल्याण के लिए ध्यान देने की जरूरत है. पहली बार अटल सरकार में अलग आदिवासी मंत्रालय बनाया गया. कांग्रेस के मुंह में आदिवासी नाम शोभा नहीं देता. क्या ये आदिवासी समाज बीजेपी बनने के बाद आया
क्या भगवान राम के जमाने में आदिवासी समाज नहीं था. भगवान राम को आदिवासी समाज ने पुरुषोत्तम राम बनाया
सरकार की समाज कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि गरीब के घर मुफ्त राशन पहुंचा, मुफ्त राशन की गारंटी अगले 5 साल तक जारी रहेगी. पीएम ने कहा." कांग्रेस का हर घोटाला लाखों- करोड़ों का होता था, बीजेपी के राज में घोटाले नहीं होते"
पीएम ने कहा "आपके मोबाइल फोन सस्ता हुआ और डेटा सस्ता हुआ जिससे मोबाइल का बिल जो अभी 500 के पास आता है वो कांग्रेस की सरकारी रहती तो 5 हजार बिल आता. आपके मोबाइल बिल 3 से 4 हजार बचाने का काम आपका बेटा मोदी कर रहा है"
सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे मध्य प्रदेश को सुशासन की निरंतरता चाहिए, हमारे मध्य प्रदेश को विकास की निरंतरता चाहिए और इसीलिए मध्य प्रदेश एक स्वर से कह रहा है- भाजपा है तो भरोसा है, भाजपा है तो विकास है...
Chhattisgarh Election: आदिवासियों की प्रगति रोकने के लिए कहते हैं वनवासी- राहुल