मध्य प्रदेश में अगली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के एक मंदिर में पूजा की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह का सीहोर में महिलाओं ने स्वागत किया.
ये भी पढ़े- Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमला, CRPF की टीम को बनाया निशाना
वहीं एक तरफ जहां पूजा-अर्चना का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप भी थमने का नाम नहीं ले रहे. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "प्रदेश के मतदाताओं में बहुत उत्साह है." कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "इनके(भाजपा) पास कुछ बोलने के लिए नहीं है इसीलिए ये हिंदुत्व का मुद्दा बनाते हैं."