Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के गुना में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है उन्होने कहा कि 'कांग्रेस ने विकास का जो मॉडल बनाया था, उसका नाम लापता था'. पीएम ने कहा, 'सड़क लापता, बिजली लापता, पानी लापता, रोजगार लापता, गरीबों के घर लापता और लापता मॉडल में विकास भी लापता था'. किसानों और बेरोजगारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस राज में जवानों का भविष्य भी लापता था, कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण भी लापता था.
पीएम ने कहा कि "कांग्रेसी बातें बड़ी-बड़ी करते थे पर काम कम करते थे'.
ये भी पढ़े- Madhya Pradesh Election: प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी पर लगाया जनता को धोखा देने का आरोप