Meghalaya-Nagaland Voting: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक मेघालय में 26.7 फीसदी तो नागालैंड में 35.76 फीसदी लोगों ने वोट डाला. कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग मतदान केंद्रों पर लोग सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं.
इस दौरान कई दिग्गज भी अपना वोट डालते दिखे. नागालैंड के मुख्यमंत्री और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने काहिमा जिले में अपना वोट डाला. नागालैंड में बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख तेमजेन इम्ना अलांग ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र अलोंटकी में मतदान किया. मेघालय बीजेपी चीफ और पश्चिम शिलांग विधानसभा सीट से प्रत्याशी अर्नेस्ट मावरी ने अपना वोट डाला.