Nagaland Assembly Election: BJP चीफ जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. नड्डा ने कहा कि 5 साल पहले जब दूसरी सरकार हुआ करती थी तब नागालैंड को अपहरण, टार्गेट किलिंग, उग्रवाद जैसी चीजों के लिए जाना जाता था. BJP चीफ ने कहा कि अब नागालैंड शांति, समृद्धि और विकास के रूप में जाना जाता है. पिछले 8 सालों में विद्रोह 80% कम हो गए हैं और AFSPA 66% क्षेत्रों से हटाया गया है.
यह भी पढ़ें: Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, बीजेपी की होगी सत्ता वापसी?
बता दें कि बीजेपी और NDPP मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी जहां 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.