पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम (Nagaland Election Result) आने के बाद यहां की जनता ने इतिहास रच दिया है. 60 साल बाद जनता ने अपनी पहली महिला विधायक को चुना है. बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी पार्टी की उम्मीदवार हेकानी जखालु (Hekani Jakhalu) दीमापुर-III सीट से जीत हासिल कर नगालैंड की पहली महिला विधायक बनी हैं. हेकानी जखालु ने दीमापुर-III सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के उम्मीदवार एजेतो झिमोमी को 1536 वोटों से मात दी. वहीं पश्चिमी अंगामी सीट पर एनडीपीपी की ही सलहौतुओनुओ (Salhoutuonuo Kruse) ने भी महिला विधायक के रूप में चुनाव जीत लिया है.
पेश से वकील हैं हेकानी जखालु
47 साल की हेकानी जखालु पेशे से वकील हैं और उन्होंने दिल्ली और लंदन से पढ़ाई की है. समर्थकों के बीच उनकी पहचान एक एक्टिविस्ट की भी है. 7 महीने पहले ही उन्होंने राजनीति में एंट्री मारी थी.
यहां भी क्लिक करें: Nagaland Election2023: नागालैंड में बीजेपी को बहुमत के आसार, रुझानों में किया सूपड़ा साफ