NagalandElection2023: नागालैंड की 60 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती (Counting) जारी है. शुरुआती रुझानों में नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. यहां रुझानों में बीजेपी+ को 60 में से 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही. नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Election) हुआ था और 83 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था.
ये भी पढ़ें: Tripura Elections: BJP ने किया बहुमत का आंकड़ा पार, CM साहा ने कहा- पहले ही कहा था फिर सरकार बनाएंंगे
बता दें कि पिछले चुनावों में, नागा पीपुल्स फ्रंट सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी, लेकिन बीजेपी और एनडीपीपी के बीच गठबंधन ने नागालैंड में सरकार बनाने के उनके प्रयास को विफल कर दिया और राज्य में गठबंधन सरकार बनी.