नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन समारोह के खास मौके पर सरकार 75 रुपये का सिक्का भी लॉन्च करेगी. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इस विशेष सिक्के को लेकर जानकारी दी है. जिसके मुताबिक सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) का सिंह होगा जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" (Satyameva Jayate) लिखा होगा. इसके अलावा बाईं ओर देवनागरी लिपि (devnagari script) में "भारत" और दाईं ओर अंग्रेजी में "इंडिया" शब्द लिखा होगा.
सिक्के के नीचे रुपये का चिन्ह भी होगा और लायन कैपिटल के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का अंक लिखा होगा. सिक्के के दूसरी तरफ नई संसद की तस्वीर होगी और देवनागरी लिपी में संसद संकुल लिखा होगा.
खास बात ये है कि इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे.