Odisha Assembly Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज है. इस बीच कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. इन्हीं में एक राज्य ओडिशा भी है. यहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान होना है. इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों ने खास कर बीजेपी, कांग्रेस और बीजू जनता दल ने पूरी ताकत झोंक दी है.
हालांकि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता और पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब ने कहा, "ओडिशा के लोग परिवर्तन चाहते हैं. लोगों ने नवीन पटनायक पर भरोसा किया और उनका सम्मान भी किया, लेकिन उन्होंने ओडिशा को वीके पांडियन के हाथों में दे दिया. ओडिशा के लोग इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं? प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ओडिशा को मुक्ति मिलेगी..."