Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का नाता '85 प्रतिशत कमीशन' से रहा है. गांधी परिवार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हजारों करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस का 'शाही परिवार' जमानत पर है. उनपर देश का भरोसा उठ गया है. जेडीएस और कांग्रेस को दो दल और एक दिल कहकर पीएम ने जनता से जेडीएस को वोट नहीं देने की अपील की.
Karnataka Election: बिजली फ्री, बस यात्रा फ्री, बजरंग दल पर बैन समेत कांग्रेस ने किए जनता से ये वादे
पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी सरकार की ओर से भेजी गई शत-प्रतिशत राशि लाभार्थियों तक पहुंचती है। गत नौ साल में 'डिजिटल इंडिया' की ताकत से 29 लाख करोड़ रुपये गरीबों के खातों में विभिन्न योजनाओं के तहत भेजे गए।' उन्होंने दावा किया, 'अगर कांग्रेस का कमीशन के नाम पर '85 प्रतिशत राशि' खाने का सिलसिला जारी रहता तो इनमें से 24 लाख करोड़ रुपये गरीबों तक नहीं पहुंचते'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग 'कल्पना करें कि कांग्रेस नेताओं ने पहले कितने लाख करोड़ रुपये अपने लॉकर में जमा किए।' मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामले में 'समृद्ध' है और वह कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने ऐसी कोई योजना या कार्यक्रम तैयार नहीं किया, जिसमें भ्रष्टाचार न हो।'