Tripura Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को त्रिपुरा के अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था. पहले जो सरकार यहां थी उसमें त्रिपुरा के विकास का ना विजन था और ना ही उसकी नीयत थी.
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
'त्रिपुरा के भाग्य से चिपका दिया गया था गरीबी और पिछड़ापन'
HIRA से अपनी कनेक्टिविटी सुधार रहा त्रिपुरा: PM मोदी
HIRA यानी H से हाईवे, I से इंटरनेट-वे, R से रेलवे और A से एयरवेज
'पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी'
'डबल इंजन की सरकार ला रही समृद्धि, कर रही विकास'
21वीं सदी का भारत, सबको साथ लेकर, सबके विकास और सबके प्रयास से ही आगे बढ़ेगा
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: लखीमपुर में क्या है चुनावी माहौल? योगी सरकार के लिए किसानों के मन में क्या?