पंजाब विधानसभा चुनाव में काफी बड़ा उलटफेर हुआ है. पंजाब के पूर्व CM रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से चुनाव हार गए हैं. कैप्टन को आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने मात दी है.
बता दें कि यह विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काफी अहम था. विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही उन्होंने कांग्रेस से अनबन के बाद पंजे का साथ छोड़ दिया था और पंजाब लोक इंसाफ कांग्रेस नाम से नई पार्टी बनाई थी.
इस विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह BJP-SAD के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे.