Punjab Election: पंजाब में रूझानों में आगे चल रही AAP को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान (Bhagwant mann) के घर तो जश्न (Celebration) जैसा माहौल है. ढोल-नगाड़ों की थाप पर आप कार्यकर्ताओं और समर्थक खूब भांगड़ा करते दिखे. समर्थकों का कहना है कि शुरुआत से ही साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा.
इसके अलावा मुंबई हो या चड़ीगढ़ या फिर दिल्ली हर जगह आप की दफ्तरों में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों भांगड़ा और डांस करते नजर आ रहे हैं, और इनकी खुशी देखते बन रही है.