Punjab Congress: अब से बस कुछ महीने में ही पंजाब में विधानसभा के चुनाव हैं. इससे पहले ABP News C-Voter के सर्वे में एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है. ABP News C-Voter के सर्वे में लोगों से जब पूछा गया कि पंजाब में कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए ? तो 42 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस को सीएम चन्नी (Charanjit Singh Channi) के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरना चाहिए. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के चेहरे पर चुनाव लड़ने से 23 फीसदी लोग सहमत दिखे. 23 फीसदी लोगों ने ही ये भी कहा कि कांग्रेस को इन दोनों के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, जबकि 12 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
पंजाब में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की कमान सौंपी है. लेकिन पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपने ही मुख्यमंत्री पर सवाल उठा देते हैं.
यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह ने किए कई बड़े खुलासे, धोनी और BCCI पर लगाए कई बड़े आरोप