10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं.चुनावी नतीजों पर देश के कई बड़े नेताओं का रिएक्शन सामने आया है. इनमें राहुल गांधी के द्वारा किया गया ट्वीट खासी चर्चा बटोर रहा है.
पांच राज्यों के नतीजों और राहुल के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए बिहार की सत्ताधारी पार्टी के कद्दावर नेता राजीव रंजन ने कहा कि, राजनेताओं को साफगोई के साथ जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: UP Election Result: नतीजों पर बोलीं मायावती- सपा को मिला मुस्लिम वोटरों का साथ इसलिए हमें मिली हार
अगर आप इसे स्वीकार करते हुए जनता के बीच बने रहते हैं तो जीत के कई मौके मिलेंगे. राहुल गांधी जी ने जो भी कहा है वह सही है.
मैं आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा और सबसे ज्यादा धन्यवाद की पात्र पंजाब की जनता है. नई सरकार पर जनता की उम्मीदों को पूरा करने का दबाव रहेगा.
जनता की उम्मीदों के दबाव को अगर यह सरकार पूरा कर लेती है तो निश्चित ही पंजाब अपनी बदहाली से निकलने में कामयाब होगा.