पंजाब चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 19 मार्च को अपनी कैबिनेट का गठन भी कर दिया है. राजभवन में हुए कार्यक्रम में, राज्यपाल ने 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
एक दिन पहले, होली की शाम खुद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट करके मंत्रियों के नाम सार्वजनिक किए थे. पहली बार CM बने भगवंत मान ने नए मंत्रिमंडल में दलित, महिला और हिंदू समुदाय के विधायकों को जगह दी है. हालांकि, इसमें माझा और मालवा क्षेत्र का दबदबा दिखाई दे रहा है. दोआब इस मामले में थोड़ा कमतर रह गया.
मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दिड़बा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हरपाल सिंह चीमा हैं. चीमा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे हैं. वे AAP के बड़े दलित नेता माने जाते हैं.
डॉक्टर बलजीत कौर AAP के पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी हैं. डॉक्टर बलजीत कौर मलोट विधानसभा सीट से जीती हैं.
हरभजन सिंह ईटीओ को भी कैबिनेट में जगह मिली है. ईटीओ जंडियाला विधानसभा सीट से जीते हैं
मानसा से जीते डॉक्टर विजय सिंगला ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
लालचंद कटारूचक्क भोआ से जीते हैं. वे समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं.
गुरमीत सिंह मीत हेयर, बरनाला से दूसरी बार विधायक बने हैं. वे बीटेक करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली चले गए थे.
हरजोत सिंह बैंस श्रीआनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. हरजोत AAP की यूथ विंग के अध्यक्ष भी हैं.
लालजीत भुल्लर ने पट्टी सीट से आदेश प्रताप सिंह कैरों को मात दी थी. कैरों, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दामाद हैं.
ब्रह्मशंकर जिम्पा ने होशियारपुर सीट से चुनाव जीता. ब्रह्मशंकर 25 साल पार्षद भी रहे हैं.
अजनाला सीट से विधायक बने कुलदीप सिंह धालीवाल सात साल पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. धालीवाल अपने गांव में हाशिम शाह का मेला आयोजित करवाते रहे हैं.
जानें, Postal Ballot System: अखिलेश को याद आया पोस्टल बैलेट, जानें वोटिंग का ये सिस्टम है क्या?