आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi party) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार को पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. मान शहीद भगत सिंह (freedom fighter Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ लेंगे. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि उनके शपथ ग्रहण समारोह ( Oath Taking Ceremony) में 3 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. मान के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिले के स्कूलों में 16 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई है. समारोह में पुरुषों से बसंती रंग की पगड़ी और बहनों से बसंती रंग का दुपट्टा पहनने का अनुरोध किया है. हालांकि मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसानों की सौ एकड़ जमीन काटी गई है. इसके बदले किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा.
वहीं कांग्रेस (Congress) ने उनके भव्य शपथ ग्रहण समारोह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान 2 करोड़ से ज्यादा खर्च करने को आतुर हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है.