पंजाब चुनाव ( Punjab Elections 2022) में रैली (Election Rally) के दौरान CM चरणजीत सिंह चन्नी ( Chief Minister Charanjit Singh Channi ) द्वारा यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान के बाद राजनीतिक लड़ाई नए दौर में पहुंच गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि क्या वे ( चन्नी ) जानते हैं कि बिहार के लोगों का पंजाब में कितना योगदान है और वह कितनी संख्या में वहां रह रहे हैं? मैं हैरान हूं कि लोग इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं. इससे पहले, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बयान से साफ होता है कि कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है.
वहीं, पंजाब और यूपी में चुनाव लड़ रही मायावती की बीएसपी ( BSP ) ने भी चन्नी के बयान को दोनों राज्यों के लोगों का अपमान बताया है. बीएसपी प्रमुख मायवती ( BSP Chief Mayawati ) ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के कांग्रेसी CM ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी और बिहार के लोगों का जिस तरह अपमान किया है, वह अति शर्मनाक है.
बता दें कि पंजाब के रूपनगर में कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi के साथ रैली के दौरान CM चन्नी ने कहा था- 'एकजुट हो जाओ पंजाबियों... यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.'
देखें- Uttarakhand Elections 2022 : 'रामनगर' सीट से गुजरता है सत्ता का रास्ता!