यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में हो रहे चुनाव ( 5 State Elections in India ) के बीच अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Former PM Manmohan Singh ) ने पंजाब की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है. Manmohan Singh ने एक वीडियो जारी कर पार्टी के लिए वोट की मांग की और कहा कि पंजाब में कांग्रेस ही किसानों ही खुशहाली ला सकती है.
अपनी साइलेंट छवि को तोड़ते हुए पूर्व पीएम ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मनमोहन ने आर्थिक सुस्ती और विदेश नीति से लेकर चीनी विवाद तक मोदी सरकार को घेरा. साथ ही लोकसभा में पीएम के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम के पद का एक खास महत्व होता है, इतिहास पर दोष मढ़कर अपने गुनाह कम नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा कि पीएम के तौर पर मैंने कम बोला और काम पर ज्यादा फोकस किया. सियासी लाभ के लिए ना कभी देश को बांटा और ना कभी सच पर पर्दा डालने की कोशिश की.