Chandigarh Municipal Corporation Election: पंजाब (Punjab Election) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. चंडीगढ़ नगर निगम की 35 सीटों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा 14 सीटें, BJP ने 12, कांग्रेस ने 8 और अकाली दल को एक सीट पर जीत मिली है.
जहां पिछले 15 सालों से बीजेपी का यहां दबदबा कायम है, मगर, इस बार जनता ने डेब्यू कर रही आम आदमी पार्टी को मौका देकर सियासी दलों में हलचल बढ़ा दी है. पार्टी इन नतीजों से काफी उत्साहित नज़र आ रही है.
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया कि चंडीगढ़ निकाय चुनाव में AAP पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.
बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी के कई सीटिंग मेयर्स को भी हार का सामना करना पड़ा है. बहराल माना जा रहा है कि ये चुनाव नतीजे कहीं न कहीं सूबे के लोगों का मूड रिफ्लेक्ट करते हैं
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: वरुण गांधी का तंज, दिन में चुनावी रैली रात में कर्फ्यू का मतलब क्या है?