Punjab Elections 2022: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर 'भईये' वाले बयान को लेकर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने कहा, ये बहुत ही शर्मनाक है. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं इसलिए वे भी ‘भईया’ हैं.
दरअसल चुनाव से कुछ दिन पहले, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘यूपी, बिहार के 'भईये' को पंजाब में प्रवेश न करने दें’. जब उन्होंने ये टिप्पणी की, तो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को उनके साथ खड़े होकर मुस्कुराते और तालियां बजाते हुए देखा गया था. ये नजारा पंजाब के रूपनगर में कांग्रेस की जनसभा के दौरान दिखा.
ये भी पढ़ें| नेताजी कहिन: कांग्रेस, AAP पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाती है- PM मोदी