Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot K Sidhu) कांग्रेस (Congress) आलाकमान से नाराज हैं. क्योंकि उनके मुताबिक पंजाब के लिए कांग्रेस सीएम फेस देने के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुमराह हो गए. उन्होंने कहा, इतने ऊंचे पद के लिए किसी को चुनने से पहले कैंडिडेट की शिक्षा योग्यता (Education) देखना बेहद जरूरी है. सिद्धू इसके लिए सही विकल्प होते. उनसे जब पूछा गया कि इस फैसले को लेकर क्या राहुल गांधी को गुमराह किया गया तो नवजोत कौर ने हां में जवाब दिया.
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद को पार्टी का वफादार सिपाही बताते हुए कहा था कि पार्टी जो कहेगी वह करेंगे. सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल को पार्टी आलाकमान को सौंप दिया गया है और अब इसकी जिम्मेदारी चन्नी की है.
बता दें, पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच राहुल गांधी ने 6 फरवरी को मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही आगामी चुनाव के लिए सीएम फेस घोषित किया है.