Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED एक्शन में है. अवैध खनन मामले को लेकर एजेंसी ने मंगलवार को सीएम चन्नी (CM Channi) के करीबी रिश्तेदार समेत कई ठिकानों पर छापा (Raid) मारा. बुधवार को भी ये छापेमारी जारी रही. बताया जा रहा है कि, ईडी ने बुधवार को सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के आवास (Bhupinder Singh's residence) से 3.9 करोड़ रुपये और बरामद ( recovers Rs 3.9 crore) किए. जिसे मिलाकर अब तक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बरामदगी की जा चुकी है.
दरअसल, पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी जांच के तहत ईडी कार्रवाई कर रही हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री चन्नी का कहना है कि चुनाव करीब है, ऐसे में उन पर दबाव बनाने और उनके मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है. लेकिन हम हर तरह का दबाव सहने को तैयार हैं. हम अपना चुनाव प्रचार जारी रखेंगे और वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.