चुनाव आयोग ने पंजाब समेत 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत करता हूं. अभी तक हम सिर्फ एक काम करने वाली सरकार थे, अब हम चुनाव के बारे में सोचना शुरू करेंगे. मैं हाथ जोड़कर पंजाब और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे 111 दिनों के लिए सीएम बनने के योग्य समझा.
ये भी पढ़ें: चुनावी रैलियां, रोड शो पर 15 जनवरी तक बैन... जानें EC ने और क्या कहा?