मोदी सरकार (Modi Govt) ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas) को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विश्वास को CRPF के जरिए वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है. उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबी की रिपोर्ट के आधार पर विश्वास को सुरक्षा दी गई है. कुमार के बयान के बाद पंजाब में सियासी बवाल मच गया है. पंजाब के सीएम चन्नी ने पीएम मोदी से विश्वास के दावे की जांच कराने की मांग की है.
बता दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होगी.