Punjab Elections 2022: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के 'खालिस्तान समर्थक' वाले आरोप ने पंजाब की सियासत में खलबली मचा दी है. इस बयान पर केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसपर कुमार विश्वास ने एक बार फिर उन्हें खुला चैलेंज दे दिया.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है? अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुझे विरोधियों की बात पर हंसी आती है.
मैं खालिस्तान के खिलाफ...ये बोलकर दिखाएं केजरीवाल: कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा, 'वो बस ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा, एक खालिस्तानी पनपने नहीं दूंगा. दिल्ली में नहीं पनपने दूंगा, किसी राज्य में नहीं पनपने दूंगा. खालिस्तान मेरे खून के आखिरी बूंद के बाद भी साकार नहीं हो पाएगा. ऐसा बोल दे न, एक बार बोल दे न. क्या चुनाव-चुनाव करता है. इतनी बात कहने में क्या दिक्कत है कि मैं खालिस्तान के खिलाफ हूं.'
ये भी पढ़ें| UP Election 22: रामलला अयोध्या में कब होंगे विराजमान? सीएम योगी ने चुनावी सभा में किया ऐलान