कांग्रेस के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Bittu) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) को लेकर बड़ा दावा किया. रवनीत सिंह से जब पूछा गया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को कौन सा पद देगी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें सुपर सीएम का पद दिया जाएगा. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुधियाना में एक रैली के दौरान ऐलान किया था कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे.
चन्नी के नाम के ऐलान के बाद सिद्धू ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू के परिवार की तरफ से चन्नी को लेकर कई तरह के बयान सामने आए हैं. इसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और बेटी राबिया सिद्धू ने उन्हें सीएम ना बनाने पर सवाल उठाए थे. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में 117 सीटों पर वोटिंग होंगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.