खालिस्तानी समर्थक सिख फ़ॉर जिस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि उन्हें भारत से फोन पर धमकी मिली है. उन्होंने कहा कि फोन उन्हें धमकी दी गई कि सिख फ़ॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) की आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाली चिट्ठी पर चुप रहें. पन्नू ने दावा किया कि धमकी देने वाले खुद को आप से जुड़ा बता रहे हैं. उन्हें धमकी मिली है कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल और भगवन्त मान की सरकार बननी है लिहाजा पानी मे रहकर मगरमच्छ से बैर ना लें.
पन्नू का कहना है कि उन्होंने फोन करके धमकी देने वालों को उनके ही अंदाज में जवाब दिया है. बता दें कि खालिस्तानी समर्थक सिख फ़ॉर जस्टिस एक चिट्ठी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में सिख फ़ॉर जस्टिस द्वारा पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया गया है, पन्नू का कहना है कि सिख फ़ॉर जस्टिस ने ऐसी कोई चिट्ठी नहीं जारी की है और ना ही कोई अपील की है.