पंजाब के चुनावी समर में गृह मंत्री रविवार काे उतर आए. अमित शाह ने कहा कि चन्नी साहब पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. एक मुख्यमंत्री जो भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग नहीं दे सकता, क्या वह पंजाब को सुरक्षा प्रदान कर सकता है? उन्हाेंने कहा कि मुगलों से लेकर आजादी तक भारत में हुए हमलों पर यदि किसी धरती के बेटों ने खून बहाया, वह पंजाब है. पंजाब हिंदुस्तान का जिगर है. पंजाब के बिना देश का सम्मान नहीं है.