पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई खुलकर बाहर आने लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व (top leadership) पर निशाना साधा. अपने समर्थकों की नारेबाजी के बीच सिद्धू ने कहा कि नया पंजाब बनाना मुख्यमंत्री के हाथ में है और शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर सीएम चुनना चाहते हैं ताकि उसे अपनी धुन पर नचा सकें. मालूम हो कि फिलहाल पंजाब कांग्रेस में सीएम फेस की रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 25-30 सालों में उन्होंने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया.
ये भी देखें । Punjab Election 2022: पंजाब के CM चन्नी का भांजा भूपिंदर सिंह हनी गिरफ्तार