Punjab Congress chief: पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चुनावी मंच पर मंत्र पढ़ रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. सामने आए वीडियो में राजविंदर भाषण देते और लोगों को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान मंच पर बैठे सिद्धू मंत्र पढ़ते और हाथों से अलग इशारे करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो दशमेश नगर का बताया जा रहा है. लोग अब इस वीडियो से सिद्धू का मजाक बना रहे हैं. यूजर्स ने इसका मीम बनाकर सोशल मीडिया शेयर करना शुरू कर दिया है.
नवजोत सिंह सिद्धू धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं. उनके घर श्री गुरू ग्रंथ साहिब भी सुशोभित हैं और शिवलिंग भी स्थापित किया गया है. अधिकतर काम वह शुभ समय देखकर ही करते हैं.
बता दें 6 फरवरी को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब चरणजीत चन्नी के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए किया था तब भी सिद्धू को लेकर खूब मीम्स बने थे.