Punjab Elections 2022: पीएम मोदी (PM Modi) बधवार को एक बार फिर पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. पठानकोट (Pathankot) में आयोजित रैली में उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की फोटो कॉपी करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टनर इन क्राइम हैं. दोनों एक ही तरह से विरोध करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जब पठानकोट में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था उस वक्त पूरा देश एक साथ खड़ा था. लेकिन कांग्रेस सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रही थी. कांग्रेस ने सेना पर शक किया. शहीदों की शहादत पर कीछड़ उछाले. पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस ने पापलीला बंद नहीं की. कांग्रेस ने देश और पंजाब की शान के खिलाफ काम किया है. पीएम बोले- AAP और कांग्रेस पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाती हैं.
ये भी पढ़ें| Punjab Election 2022: PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- उनकी गलती से करतारपुर पाक में