Khali Joins BJP: WWE के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा अब राजनीति के रिंग खलबली मचाएंगे. जी हां पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुना (Assembly Election) व के बीच ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) की मौजूदगी में भगवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढें: ऐसे मतदाताओं से मजबूत है लोकतंत्र...इनका जज्बा देख आप भी करेंगे सलाम
द ग्रेट खली हिमाचल के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं. लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग से लौटने के बाद लंबे समय से वह पंजाब में ही रह रहे हैं. पंजाब में खली की जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. इससे पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से भी उनकी मुलाकात की तस्वीरें आईं थीं. वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेट खली ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की थी. इसी के बाद से उनके BJP में आने की चर्चा तेज हो गई थी.