प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) , पंजाब की राजनीति का वह दमदार चेहरा हैं, जिनके बारे में जितना जाना जाए, कम ही लगता है. कुल 12 चुनाव लड़ चुके, प्रकाश सिंह बादल, इस बार पंजाब चुनाव में 13वीं लड़ाई के लिए तैयार हैं. मिलिए, इस पंजाब चुनाव ( Punjab Elections 2022 ) में सबसे उम्रदराज कैंडिडेट से...
अकाली दल के मुखिया ( Akali Dal Chief ), पांच बार के मुख्यमंत्री, बादल इस बार अपना 13वां विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें लगातार छठी बार इस बार जीत की उम्मीद है. बादल 1997 से, इस ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
11 बार विधायक रहे बादल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1947 में अपने पैतृक गांव बादल में सरपंच के तौर पर की थी.
8 दिसंबर, 1927 को जन्मे बादल ने 1957 में अविभाजित पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था.
फिर वह अकाली खेमे में चले गए और 1967 में विभाजित हो चुके पंजाब में अपना पहला चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार ( Congress Candidate ) से 57 मतों के अंतर से हार गए.
अपने सात दशकों के राजनीतिक जीवन में बादल को इसी एकमात्र हार का सामना करना पड़ा.
रिकॉर्ड 5 बार सीएम रहने के साथ ही, बादल पंजाब के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री दोनों रहे हैं.
उन्होंने पहली बार 1970 में 42 साल की उम्र में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, तब वह पंजाब के सबसे कम उम्र के सीएम बने थे.
2012 में, 84 वर्ष की आयु में बादल ने, राज्य के सबसे उम्रदराज सीएम के तौर पर शपथ ली. बतौर सीएम यह उनकी पांचवीं पारी थी.
लेकिन प्रकाश सिंह बादल के लिए उम्र महज एक नंबर है. 94 साल की उम्र में भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में पैदल ही लोगों से मिल रहे हैं और घर-घर जा रहे हैं.
जानें, UP Election 2022, 1st Phase: पिछली बार के मुकाबले कम हुआ मतदान, जानें कितना रहा वोट प्रतिशत