PM Modi in Punjab: पीएम मोदी ने सोमवार को पंजाब (Punjab) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने साल 2014 के एक वाकया का जिक्र किया जब राहुल गांधी की वजह से पठानकोट (Pathankot) में उनको उड़ान की इजाजत नहीं मिली थी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, साल 2014 में उन्हें पठानकोट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वजह से उड़ान नहीं भरने दिया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार का चरित्र ऐसा है.
ये भी पढें: चॉपर में बैठे चन्नी करते रहे इंतजार, नहीं मिली उड़ान की मंजूरी, लौटे घर... वजह क्या रही?
बता दें कि सोमवार को सीएम चन्नी ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की यात्रा की वजह से उन्हें उड़ान की इजाजत नहीं मिली. जिसकी वजह से सीएम चन्नी राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए.