प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'यूपी, बिहार के भैये' वाले बयान के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. पीएम ने कहा, 'इस टिप्पणी पर दिल्ली वाला परिवार तालियां बजा रहा था.'
रविवार को होने वाली वोटिंग के पहले पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के सीएम ने क्या कहा और इस पर दिल्ली का परिवार तालियां बजा रहा था, पूरे देश ने यह देखा था.'
बाईट
प्रधानमंत्री ने कहा, 'गुरु गोविंद सिंह कहां जन्मे थे? पटना साहिब में, बिहार में. क्या आप गुरु गोविंद सिंह को पंजाब के बाहर करेंगे? ऐसी विभाजनकारी मानसिकता के लोगों को एक क्षण के लिए भी पंजाब पर राज करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.'
बता दें कि पंजाब के सीएम चन्नी ने एक रोडशो के दौरान कहा था, 'प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं. वे पंजाब की बहू हैं. यूपी, बिहार, दिल्ली के भैया यहां आकर शासन नहीं कर सकते हैं. हम यूपी के भैया को पंजाब में नहीं आने देंगे.' इस दौरान प्रियंका गांधी मुस्कुराते हुए ताली बजा रही थीं.