कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पंजाब के कोटकपुरा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब से न चलकर दिल्ली से चल रहे थे, इसलिए पार्टी ने उन्हें बदल डाला. प्रियंका ने कहा कि हमारी यहां 5 साल से सरकार है. यह सही बात है कि पिछली सरकार में कुछ कमियां थीं. क्योंकि कई नेता रास्ते मे भटक गए. उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली वाली कांग्रस की सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई थी. उस सरकार का पूरा कंट्रोल दिल्ली से होने लगा था.