पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कैप्टन ने पटियाला शहर (Patiala City) से उतरने का फैसला किया है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की पूर्व विधायक फरजाना आलम को मलेरकोटला से टिकट दिया गया है.
अमरिंदर सिंह ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनाव नहीं जीतने देंगे. उन्होंने कहा, सिद्धू कुछ नहीं हैं, समय की बर्बादी हैं.
अमरिंदर ने हाल में अपनी पार्टी का गठन किया है. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने इन चुनावों में, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. पीएलसी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, पार्टी अभी 5 सीटें और लेने के लिए बातचीत कर रही है.
इन उम्मीदवारों को भी मिला टिकट
पटियाला के मौजूदा मेयर संजीव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा पटियाला ग्रामीण से, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव कमलदीप सैनी खरड़ से, जगमोहन शर्मा लुधियाना पूर्व से, अकाली दल सरकार में सहकारिता मंत्री के बेटे सतिन्दरपाल सिंह ताजपुरी लुधियाना दक्षिण से, प्रेम मित्तल आतमनगर से, दमनजीत सिंह मोही दाखा सीट से, मुखतियार सिंह निहालसिंह वाला से, रविंदर सिंह ग्रेवाल धर्मकोट से, अमरजीत शर्मा रामपुरा फुल से दांव आजमाएंगे.