पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सत्ता आते ही एक्शन दिखने लगा है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देश पर राज्य सरकार ने कई VVIP और बड़े नेताओं की सरकारी सुरक्षा पर कैंची चला दी है.
कहा जा रहा है कि इसके तहत करीब 122 नेताओं की सिक्योरिटी (security) वापस ली गई है. सरकारी आदेश के बाद नेताओं के साथ ड्यूटी पर लगे सुरक्षा कर्मियों को वापस बुला लिया गया है. इसमें बड़ी संख्या में कमांडो, पंजाब आर्म्ड पुलिस के जवान और जिला पुलिस के कर्मचारी शामिल हैं. यह सुरक्षा अकेले इस बार चुनाव हारे विधायकों से ही नहीं बल्कि पूर्व मंत्रियों और विधायकों से भी ली गई है.
भगवंत मान ने अपने इस फैसले को लेकर सफाई दी है. मान ने कहा कि उनके लिए किसी नेता की सिक्योरिटी से ज्यादा आम जनता की सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा है कि वो पुलिस स्टेशन को खाली नहीं छोड़ सकते.
मान ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा कुछ लोगों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. पहले राजनेताओं के घरों के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता था जबकि पुलिस थाने खाली रहते थे. हमारे लिए, 3 करोड़ से अधिक लोगों (3 Cr people) की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. पुलिस अपना काम करेंगें.
ये भी पढ़ें: Punjab में झाड़ू डांस का ट्रेंड, लोगों के सिर चढ़ बोल रहा AAP का वखरा स्वैग