Alliance formula fixed in Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर BJP, कैप्टन और ढींढसा की पार्टी के बीच सीट शेयरिंग फार्मूला तय हो गया है. पंजाब में 65 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी जबकि 37 सीटों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. वहीं 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल चुनाव लड़ेगी. पंजाब में 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
गठबंधन की घोषणा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि पंजाब बॉर्डर पर स्थित राज्य है, देश की सुरक्षा के लिए पंजाब में स्थिर और मजबूत सरकार बनना आवश्यक है. पाकिस्तान की हरकतें हमारे देश के लिए कैसी रही हैं, ये हमें मालूम है.
यह भी पढ़ें: Punjab चुनाव में जारी है वीडियो वार, 'थॉर' बन अटैक करते दिखे CM चन्नी
गठबंधन की औपचारिक घोषणा से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और एसएस ढींढसा की अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब बीजेपी के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.