Punjab: पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने एक ऐसा दावा किया है जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान पीएम (Pakistani PM Imran Khan) ने अनुरोध भेजा था कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने दोस्त हैं. अगर वह काम नहीं करेगा तो आप उसे हटा सकते हैं. कैप्टन ने कहा कि इमरान खान ने मेरे एक परिचित के जरिए सिफारिश भेजी थी.
यह भी पढ़ें: UP: 2 फरवरी को आगरा से चुनावी बिगुल फूकेंगीं मायावती, BSP कार्यकर्ताओं में जोश
अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं इमरान खान से न तो कभी मिला था और न ही व्यक्तिगत तौर उन्हें जानता था, इसलिए पंजाब में कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद ऐसा संदेश देखकर मैं हैरान ही नहीं हुआ, बल्कि मुझे बड़ा झटका लगा कि एक व्यक्ति को राज्य का मंत्री पद दिलाने के लिए कैसे दूसरे देश का प्रधानमंत्री दबाव डाल रहे हैं.
अमरिंदर सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि साल 2017 में राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद जब उन्होंने सिद्धू को अपनी कैबिनेट में शामिल किया था, तब वह कुछ काम नहीं करते थे, इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया था. 70 दिन में उसने एक फाइल पूरी नहीं की थी.