पंजाब की नई आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री कल सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा. इसके बाद CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में 12:30 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. जिसमें AAP की चुनावी घोषणाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बन सकते हैं. हालांकि शुरूआत में 10 से 12 मंत्री शपथ लेंगे. उसके कुछ वक्त बाद मान सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा. फिलहाल मंत्रियों के नाम की औपचारिक सूची जारी नहीं हुई है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के चुनाव में भी के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था. इसके अलावा सरकारी नौकरियां देने और 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए देने की घोषणा की थी. स्कूल और अस्पतालों की स्थिति को भी चमत्कारिक तरीके से सुधारने का दावा किया था. अब पहली कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों पर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें:The Kashmir Files: डायरेक्टर Vivek Agnihotri को दी गई Y कैटगरी की सुरक्षा, CRPF जवान करेंगे रक्षा