Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर पंजाब में सरकार बनाने पर है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आप के सीएम पद के चेहरे का ऐलान करेंगे. वो दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करेंगे. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक भगवंत मान (Bhagwant mann )को पंजाब में पार्टी का सीएम पद का चेहरा बनाया जा सकता है. भगवंत मान साल 2014 में आप में शामिल हुए और संगरूर लोक सभा सीट से जीतकर संसद में पहुंचे. मान को साल 2017 में पंजाब में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया.
इससे पहले केजरीवाल ने 13 जनवरी को आप के सीएम फेस के लिए लोगों से नाम सुझाने को कहा था. पार्टी का दावा है कि 21 लाख लोगों ने इस पर अपनी राय दी है. पंजाब विधानसभा में आप मुख्य विपक्षी पार्टी है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव अब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को आप, कांग्रेस की गुजारिश पर चुनाव को एक हफ्ते आगे खिसकाने का फैसला किया.