Punjab assembly election: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और संगरूर सांसद भगवंत मान (Bhagwant mann) को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोहाली में इसका एलान किया. इसमें फीडबैक के आधार पर 21 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी है और पहली पसंद भगवंत मान को बताया. अरविंद केजरीवाल ने 13 जनवरी को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए रायशुमारी की घोषणा की थी.
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. पूरे राज्य में एक चरण में ही वोट डाले जाएंगे. आयोग ने पहले 14 फरवरी की तारीख तय की थी लेकिन बाद में गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर विधानसभा चुनाव 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को एक चरण में कराने का फैसला किया गया.
यह भी पढ़ें: UP Election: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की चुनावी क्लास, भोजपुरी में पूछा हालचाल