Punjab Elections 2022: सोमवार का दिन पंजाब में हाईप्रोफाइल नामांकन का रहा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), पूर्व CM अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल ने भी सोमवार को ही नामांकन किया. चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट (Bhadaur Election 2022) से, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से तो प्रकाश सिंह बादल ने लांबी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
भदौड़ से नामांकन के बाद चन्नी ने कहा मैं इस क्षेत्र में विकास के मिशन के साथ चुनाव लड़ रहा हूं. भदौड़ के अलावा सीएम चन्नी चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2017 के चुनाव में भी चन्नी चमकौर साहिब से उम्मीदवार थे और करीब 61 हजार वोट पाकर जीत दर्ज की थी.
सीएम चन्नी ने कहा कि इस क्षेत्र के कई जिले विकास के मामले में पिछड़े हैं. मैं इस क्षेत्र के विकास के मिशन के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं. चन्नी के खिलाफ आप ने लाभ सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी और शिरोमणि अकाली दल से सतनाम सिंह को उतारा है.
उधर कांग्रेस से अलग होकर पार्टी बनाने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से जब अपना नामांकन दाखिल किया तो इस दौरान उनके साथ पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. वहीं अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लांबी सीट से नामांकन दाखिल किया.