पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. चन्नी फिलहाल चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं लेकिन वे इसके साथ ही आदमपुर विधान सभा सीट से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: दिल्ली में योगी-शाह और नड्डा ने किया मंथन, कट सकता है 45 विधायकों का टिकट !
दरअसल आदमपुर सीट पंजाब में सबसे ज्यादा दलित वोट बैंक वाले दोआबा इलाके में है. इस फैसले के पीछे कांग्रेस की मंशा अकाली और बीएसपी के बीच हुई गठबंधन की धार कुंद करना है. हालांकि यहां चन्नी की राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि यहां अकाली दल के पवन कुमार टीनू लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं.
बता दें कि पंजाब में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग की जाएगी. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस यहां अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार या गुरुवार को जारी कर देगी. इसमें CM चन्नी का नाम भी शामिल होगा. 10 मार्च को विधान सभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: Punjab Election 2022: फिर दिखे सिद्धू के बगावती तेवर, अब कहा- आलाकमान नहीं जनता तय करेगी CM