कांग्रेस के भीतर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है. सोमवार को कांग्रेस ने ट्विवटर पर 36 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिससे ये संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी
मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी पर एक बार फिर से दांव खेल सकती है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए ये तगड़ा झटका है. सिद्धू ने कई बार पंजाब में खुद को कांग्रेस के सीएम फेस के रूप में पेश करने की कोशिश की है. इसी वजह से किसी टकराव से बचने के लिए कांग्रेस आलाकमान पंजाब में सीएम फेस का चेहरा घोषित करने से बच रही है.
पंजाब कांग्रेस ने एक्टर सोनू सूद का वीडियो जारी किया है, इसके कैप्शन दिया गया है, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ." इस वीडियो में सूद कह रहे हैं,'असली मुख्यमंत्री या असली राजा वो, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया गया हो, उसे संघर्ष नहीं करना पड़ा हो. उसे बताना नहीं पड़े कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं. उसे बताना नहीं पड़े बल्कि ऐसा होना चाहिए कि जो बैंक बेंचर रहा हो और उसे उठाकर कुर्सी पर बैठाया जाय और कहा जाय कि तू डिजर्व करता है, तू बैठ. वो जो सीएम बनेगा, वो देश बदल सकता है.'
इस वीडियो में चन्नी के अलावा पार्टी का कोई और नेता नहीं दिख रहा है। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी चन्नी को सीएम फेस के उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है। दिलचस्प बात ये है कि पंजाब कांग्रेस ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद के चेहरे का ऐलान करेंगे।
चन्नी की बात करें तो अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं, जिसकी राज्य में करीब 32 प्रतिशत आबादी है। राज्य में 20 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे।