पंजाब का अगला मुख्यमंत्री (Punjab next CM) कौन होगा? AAP सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant mann) या चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit singh Channi). हालांकि चन्नी को कांग्रेस की तरफ से अभी सीएम फेस घोषित नहीं किया गया है. लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उससे लगता है कि कांग्रेस सीएम उम्मीदवार चन्नी ही होंगे. 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और जनता का फैसला 10 मार्च को आएगा. यानी कि उसी दिन पता चलेगा कि आखिर पंजाब का अगला सीएम कौन होगा?
इस बीच हम आपको बताते हैं कि पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े क्या कहते हैं? सभी चुनावी सर्वे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच ही कड़ी टक्कर दिख रही है.
DB Live के मुताबिक, कांग्रेस को 68-70, आप को 26-28, अकाली दल को 13-15 और बीजेपी को चार से छह सीटें मिल सकती है.
ABP C Voter Survey के मुताबिक, कांग्रेस को 37 से 43, आप को 52 से 58, अकाली दल को 17 से 23 और बीजेपी को एक से तीन सीटें मिल सकती है.
Republic P-MARQ के सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस को 42 से 48, आप को 50 से 56, अकाली दल को 13 से 17 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है.
India Ahead-ETG के मुताबिक, कांग्रेस को 40-44, आप को 59-64, अकाली दल को 8-11 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है.
Time now- VETO के मुताबिक, कांग्रेस को 41-47, आप को 54-58, अकाली दल को 11-15 और बीजेपी को एक से तीन सीटें मिल सकती है.
Polstrat NewsX के मुताबिक, कांग्रेस को 40 से 45, आप को 47 से 52, अकाली दल को 22 से 26 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है.
वहीं India News- जन की बात के सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस को 32 से 42, आप को 58 से 65, अकाली दल को 15 से 18 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है.
और पढ़ें- UP Election: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की चुनावी क्लास, भोजपुरी में पूछा हालचाल
इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, कांग्रेस को 43 से 48 सीटें मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 49 से 54, अकाली दल को 14 से 18 और बीजेपी गठबंधन को एक से तीन सीटें मिल सकती है.