पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) से पहले ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit singh channi) के भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. भूपिंदर हनी को गुरुवार को आधी रात को अवैध रेत खनन केस में अरेस्ट किया गया. उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनसे जालधंर में 8 घंटे तक पूछताछ की गई.
ये गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस चन्नी को पंजाब में अपना सीएम पद का चेहरा घोषित घोषित कर सकती है. हनी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की. इसके अलावा उनपर रेत के अवैध खनन में भी शामिल होने का आरोप है.
चन्नी के भांजे के घर पर ईडी ने करीब दो हफ्ते पहले छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान भूपिंदर हनी के घर से 7.9 करोड़ रुपये कैश मिले थे. वहीं हनी के सहयोगी के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इस मामले पर चन्नी विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. सीएम चन्नी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.