Punjab Election 2022: पंजाब में CM चेहरा न बन पाने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में खुद के जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिद्धू के मुताबिक आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं...वे चाहते थे मैं सिर्फ प्रचार करूं.
सिद्धू ने बताया कि केजरीवाल के साथ उनकी बैठक हुई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि आप प्रचार करें, हम आपकी पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे और उन्हें मंत्री बनाएंगे. सिद्धू के मुताबिक इसी वजह से आप में शामिल होने को लेकर उनकी बात नहीं बनी. केजरीवाल के ऑफर पर बकौल सिद्धू उन्होंने कहा- मैं सिस्टम में हुए बिना सिस्टम को कैसे बदल सकता हूं. इसी नोट पर उनकी आम आदमी पार्टी में एंट्री रूक गई थी.